Hindi, asked by santoshskp8820, 9 months ago

बड़े भाई के जन्मदिन पर बधाई पत्र लिखो​

Answers

Answered by Anonymous
7

बड़े भाई को उसके जन्मदिवस पर बधाई देने के लिए पत्र लिखिए !

21, विकास नगर

नई दिल्ली।

दिनांक : 08 - 07 - 2020

प्रिए राम

मुझे कल ही मुझे आपके जन्मदिन का निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । सबसे पहले आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं । मैं आपकी सुखद जिंदगी की कामना करता हूं तथा आप जिंदगी में खूब तरक्की करें। मेरा भी बड़ा मन है कि मै आपके जन्मदिन समारोह में आपके साथ शामिल होऊ। परन्तु आप तो जानते हैं कि मेरी परीक्षा निकट हैं। इसलिए मैं वहां आने में असमर्थ हूं। कर्पा मुझे माफ़ करने का कष्ट करें।

आपका छोटा भाई

श्याम

Similar questions