Hindi, asked by adhoni101, 4 months ago

बड़े भाई की स्वभवगत वदेशाथाएं किया थी?

Answers

Answered by nishivaibhavi
1

Answer:

बड़े भाई की स्वभवगत विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

1. बड़ा भाई बड़ा ही परिश्रमी था। वह दिन-रात पढ़ाई में ही जुटा रहता था इसलिए खेल-कूद, क्रिकेट मैच आदि में उसकी कोई रुचि नहीं थी।

2. वह बार-बार फेल होने के बावजूद पढ़ाई में लीन रहता था।

3. बड़ा भाई उपदेश की कला में बहुत माहिर है इसलिए वह अपने छोटे भाई को उपदेश ही देता रहता है, क्योंकि वह अपने छोटे भाई को एक नेक इंसान बनाना चाहता है।

4. वह अनुशासनप्रिय है, सिद्धांतप्रिय है, आत्मनियंत्रण करना जानता है। वह आदर्शवादी बनकर छोटे भाई के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहता है।

5. बड़ा भाई अपने छोटे भाई से पाँच साल बड़ा है इसलिए वह अपने अनुभव रूपी ज्ञान को छोटे भाई को भी देता है।

Explanation:

this is your answer and please mark as brain list

Answered by Pandurangdalvi
2

Explanation:

बडे भाई सहाब परिश्रमी विद्यार्थी थे एक ही कक्षा मे तीन बार फेल हो जाने के बाद भी पढाई से उन्होंने अपना नाता नही तोडा वे गंभीर तथा संयमी किस्म का व्यक्तित्व रखते थे अर्थात हर समय अपने छोटे भाई के सामने आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए खेल खुद से दूर और अध्याय शील बने रहते थे

mark me as brainiest

Similar questions