Hindi, asked by haasini33, 1 year ago

बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Rockysingh07
13

सेवा में,

प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य

प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा वर्ग शिक्षक/शिक्षिका

प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा वर्ग शिक्षक/शिक्षिका राजकीय उच्च विद्यालय,

प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा वर्ग शिक्षक/शिक्षिका राजकीय उच्च विद्यालय, भारतनगर,नई दिल्ली।

विषय: बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने हेतु 5 दिन के अवकाश के लिए आवेदन पत्र।

महाशय/महोदय,

महाशय/महोदय, सविनय निवेदन यह है कि दिनांक 12 दिसंबर को मेरे बड़े भाई का विवाह है।जिसमे सम्मिलित होने के लिए मुझे 5 दिन का अवकाश चाहिए।दिनांक 9/12/2018 से दिनांक 13/12/2018 तक मैं कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा।

अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि मुझे 5 दिनों का अवकाश देने की कृपा करें ताकि मैं अपने भाई की शादी में हाथ बंटाने के साथ-साथ आनन्द भी उठा सकूँ।आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

आपका आज्ञाकारी छात्र,क ख ग

आपका आज्ञाकारी छात्र,क ख गक्रमांक संख्या : 1

आपका आज्ञाकारी छात्र,क ख गक्रमांक संख्या : 1कक्षा - दशम 'अ'।

दिनांक :.............।

ye ek sample hai...jo mene likha hai ...isme date day aap edit kr skte ho.

I hope it will helps you to guide and mark me brainliest

Rocky singh

Similar questions