Hindi, asked by drajeshwari388, 7 months ago

बड़े भाई के विवाह का निमंत्रण देते हुए मित्र को पत्र लिखिए​

Attachments:

Answers

Answered by vermashiva451
21

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

05 अक्तूबर, 2020

प्रिय मित्र

तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह तय हो गया है। इस अवसर पर मेरे सभी पुराने मित्र भी आ रहे है। में चाहता हूँ कि तुम भी विवाहोत्सव में अवश्य शामिल हो, इसलिए यह निमंत्रण पत्र भेज रहा हूँ।

कार्यक्रम

दिनांक 20 अक्तूबर, 2020

घुड़चढ़ी: 4:00 बजे सायं

बारात प्रस्थान: 6:00 बजे सायं

स्थान: घर का आँगन

दिनांक 21 अक्तूबर, 2020

स्वागत भोज : 7:00 बजे सायं

स्थान: अशोक होटल, कोलकाता

तुम्हारे आने से विवाहोत्सव की खुशियाँ दोगुनी हो जाएँगी। अपने आगमन की तिथि के विषय में शीघ्रातिशीघ्र सूचित करना। हम तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाएँगे। माता जी एवं पिता जी को भी साथ लाना। विवाह की बहुत-सी तैयारियाँ करनी हैं, अतः पत्र समाप्त करता हूं। माता-पिता जी को मेरा सादर चरण स्पर्श कहना तथा बंटी को प्यार देना।

शेष तुम्हारे मिलने पर।

तुम्हारा मित्र

अजय

Similar questions