History, asked by anjalikulshreshtha6, 4 months ago

बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अपने मित्र को निमंत्रण पत्र लिखें​

Answers

Answered by himanshuojha1812
5

Answer:

प्रिय श्याम

मै अत्यंत आनन्द के साथ तुम्हे समाचार दे रहा हु कि 2 जून 2018 को मेरे बड़े भाई का विवाह सम्पन्न होगा. बारात बस के द्वारा इलाहबाद जाएगी. तुम्हारी उपस्थिति से इस शुभ अवसर पर हम सब लोगों के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात होगी. उस दिन के समारोह में तुम्हे कई पुराने मिल पाने की प्रसन्नता होगी, आज यही समाप्त करता हू. भेंट होने पर विस्तार से बातें होगी.

सदैव तुम्हारा

ऋषि

Similar questions