बड़े भाई के विवाह में शामिल होने के लिए चार दिनों के अवकाश के लिए अपने प्रधानचार्य को प्राथना पत्र लिखिए ?
Answers
Answered by
3
Answer:
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
जवाहर नवोदय विद्यालय हजारीबाग
दिनांक - 14 फ़रवरी 2021
विषय - बड़े भाई के विवाह में शामिल होने के लिए अवकाश।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि में राधिका कुमारी कक्षा द्वादश कि छात्रा हूं । में अपने बड़े भाई के विवाह में शामिल होने के लिए दिनांक 15 फरवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक छुट्टी लेने चाहती हूं।
मुझे इसकी अनुमति प्रदान करे इसके लिए में अपकी आभारी रहूंगी।
नाम - राधिका कुमारी
कक्षा - द्वादश
क्रमांक - 17
दिनांक - 14 फरवरी 2021
Similar questions