Hindi, asked by smanmeet718, 9 hours ago

बड़े भाई के विवाह में शामिल होने के लिए चार दिन के अवकाश के लिए अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए। ​

Answers

Answered by sharma78savita
15

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

अपने स्कूल का नाम और पता

दिनांक ______

विषय- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र ।

श्रीमान् जी,

निवेदन यह है कि मेरे बड़े भाई का विवाह _____ को होना निश्चित हुआ है। विवाहोत्सव की तैयारी के लिए चार दिन तक घर पर रहना आवश्यक है। आपसे प्रार्थना है कि मुझे दिनांक _______ से _______ तक चार दिन का अवकाश

प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद

आपका/आपकी आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या

अपना नाम

अपनी कक्षा

Similar questions