Hindi, asked by subhashree213, 3 months ago



बड़े भाई के विवाह में शामिल होने के
लिए पांच दिन के अवकाश के लिए अपने
प्रधानाचार्य को प्राथ्ना पत्र लिखिए।

Answers

Answered by JIGARRATHOD
4

सेवा में,

प्रधानाचार्य ,

जेएनवी पीबीआर

श्रीमान प्रधानाचार्य,

में आप की विद्यालय मे कक्षा ६ का छात्र हूं। सविनय निवेदन है कि इस हफ्ते में मेरे बड़े भाई की शादी है तो मुझे तारीख १२/१२/२०१२ से १७/१२/२०१२ तक की छुट्टी चाहिए थी में आपसे निवेदन करता हु की आप मुझे ये छुट्टी दे।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

जिगर राठौड़

कक्षा =६

(ब)

Similar questions