Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

बड़े भाई साहब का चरित्र चित्रण लिखिए।
(Class 10 HINDI B Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
360
१. छोटे भाई का हितैषी-बड़े भाई साहब अपनेने छोटे भाई का भला चाहने वाले हैं। वे निरंतर उसे अच्छाई की ओर प्रेरित करते हैं। वे स्वयं को उसके सामने एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करते हैं। वे चाहते हैं कि उन का छोटा भाई किसी तरह से पढ़ ले जाए। इसी कारण वे क्रोधित भी हो जाते हैं होते हैं और उस पर पूरा नियंत्रण भी रखते हैं।

२. गंभीर- बड़े भाई साहब गंभीर प्रवृत्ति के हैं। वे हर समय किताबों में खोए रहते हैं। मैं अपने छोटे भाई के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहते हैं इसलिए वे सदा अध्ययनशील रहते हैं। उनका गंभीर स्वभाव ही उन्हें विशिष्टता प्रदान करता है।

३. वाक कला में निपुण- बड़े भाई साहब वाक कला में निपुण है। मैं अपने छोटे भाई को ऐसे-ऐसे उदाहरण देकर बताते हैं कि वह उनके आगे नतमस्तक हो जाता है। उन्हें शब्दों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत करना आता है। यही कारण है कि वह अपने छोटे भाई पर अपना पूरा दबदबा बनाए रखते हैं।

४. वर्तमान शिक्षा प्रणाली का विरोधी-बड़े भाई साहब वर्तमान शिक्षा प्रणाली के विरोधी हैं। उनके अनुसार यह शिक्षा प्रणाली किसी प्रकार से भी लाभदायक नहीं है। यह विद्यार्थियों को कोरा किताबी ज्ञान देती है, जिसका वास्तविक जीवन में कोई लाभ नहीं होता। विद्यार्थी को ऐसी ऐसी बातें पढ़ाई जाती है जिनका उनके भावी जीवन से कोई संबंध नहीं होता। वे ऐसी शिक्षा प्रणाली पर व्यंग करते हुए इसे दूर करने की बात कहते हैं।

Answered by ultimatemaster001
14

Answer: Bade bhai sahab gambhir, adhyayanshil,

vakpatuta me nipurn, saiyami or ratan vidhya ke kattar virodhi the.

Similar questions