Hindi, asked by osharma423888, 1 day ago

बड़े भाई साहब को नसीहत और फजीहत का अवसर क्यों मिल जाता था in breaf

Answers

Answered by shishir303
2

¿ बड़े भाई साहब को नसीहत और फजीहत का अवसर क्यों मिल जाता था ?

✎... बड़े भाई साहब छोटे भाई से टाइम टेबल बनाकर उसके अनुसार पढ़ाई करने के लिए कहते थे। छोटा भाई टाइम टेबल तो बना लेता था, लेकिन उस पर अमल ढंग से नहीं कर पाता और उसकी अवहेलना बहुत जल्दी ही शुरू हो जाती थी। छोटा भाई घूमने-खेलने-कूदने में इतना मस्त हो जाता कि उसे टाइम-टेबल की याद ही नहीं रहती और इस तरह बड़े भाई साहब जब ये पता चलता तो नसीहत और फजीहत करने का अवसर मिल जाता।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

बड़े भाई साहब ने जिंदगी के अनुभव को किताबी ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण किस प्रकार सिद्ध किया है ?

https://brainly.in/question/14564401

छोटे भाई के अहंकार को दूर करने के लिए बड़े भाई साहब ने अपने भाषण में कौन-कौन-से उदाहरण दिए? स्पष्ट कीजिए

https://brainly.in/question/17801431  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions