Hindi, asked by himanshihimani, 8 months ago

बड़े भाई साहब किस कला में निपुण थे?​

Answers

Answered by anamika3037
42

Answer:बडे भाई सहभ उपदेश देणे की काला मे निपुण थे Plzz mark me brain list

Answered by tushargupta0691
3

Answer:

बड़े भाई साहब उपदेश देने की कला में बहुत निपुण थे। वे लेखक को समझाने के लिए ऐसे-ऐसे सूक्ति बाणों का प्रयोग करते थे कि लेखक के पास उनका कोई जवाब नहीं होता।

Explanation:

  • लेखक प्रेमचंद ने इस पाठ में अपने बड़े भाई के बारे में बताया है जो की उम्र में उनसे पाँच साल बड़े थे परन्तु पढाई में केवल तीन कक्षा आगे।
  • बड़े होने के कारण उनके पास उसे डाँटने -फटकारने और उसकी देखभाल करने का अधिकार जन्म से ही प्राप्त था। लेखक की समझदारी इसी में थी कि वह उनके हर आदेश को कानून समझें और हर आज्ञा का पालन करें । वह स्वभाव से बड़े अध्ययनशील थे।
  • लेखक का बड़ा भाई अपने अज्ञान और अयोग्यता के कारण पढ़ाई से डरा हुआ है। उसे लगता है कि इतनी मेहनत के बाद भी जब वह फेल हो गया तो जरूर यह पढ़ाई बहुत कठिन है। इसी कारण वह लेखक को उम्र भर एक दरजे में पड़े रहने का डर दिखाता है।

अत: सही उत्तर " उपदेश" हैI

#SPJ3

Similar questions