Hindi, asked by Suminder4132, 1 year ago

बड़े भाई साहब की सहज बुद्धि अत्यंत तीव्र थी उनके व्यवहारिक होने के दो उदाहरण दीजिए। cbse 10th

Answers

Answered by sudha021omar
1

Answer:

एक दिन गुल्ली डंडा खेलने के बाद छोटे भाई का सामना बड़े भाई से हो जाता है। उसे देखते ही बड़े भाई साहब उसे समझाने लगते हैं कि एक बार कक्षा में अव्वल आने का तात्पर्य यह नहीं कि वह अपने पर घमंड करने लगे क्योंकि घमंड तो रावण जैसे शक्तिशाली को भी ले डूबा इसलिए उसे इसी तरह समय बर्बाद करना है तो उसे घर चले जाना चाहिए। उसे पिता की मेहनत की कमाई को यूँ खेल कूद में बर्बाद करना शोभा नहीं देता नहीं है।

Similar questions