बड़े भाई साहब को विवाह की शुभकामनाएँ देते हुए patra likhie
Answers
Explanation:
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
05 अक्तूबर, 20XX
प्रिय सखी
स्नेह!
तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह तय हो गया है। इस अवसर पर मेरे सभी पुराने मित्र भी आ रही हूँ। में चाहती हूँ कि तुम भी विवाहोत्सव में अवश्य शामिल हो, इसलिए यह निमंत्रण पत्र भेज रही हूँ।
कार्यक्रम
दिनांक 20 अक्तूबर, 20XX
घुड़चढ़ी: 4:00 बजे सायं
बारात प्रस्थान: 6:00 बजे सायं
स्थान: घर का आँगन
दिनांक 21 अक्तूबर, 20XX
स्वागत भोज : 7:00 बजे सायं
स्थान: अशोक होटल, कोलकाता
तुम्हारे आने से विवाहोत्सव की खुशियाँ दोगुनी हो जाएँगी। अपने आगमन की तिथि के विषय में शीघ्रातिशीघ्र सूचित करना। हम तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाएँगे। माता जी एवं पिता जी को भी साथ लाना। विवाह की बहुत-सी तैयारियाँ करनी हैं, अतः पुत्र समाप्त करती हैं। माता-पिता जी को मेरा सादर चरण स्पर्श कहना तथा बंटी को प्यार देना।
शेष तुम्हारे मिलने पर।
तुम्हारी सखी
क। ख। ग।
Answer
भगवान का आशीर्वाद मिले आपको अपनों का ढेर सारा प्यार मिले आपको
भगवान का आशीर्वाद मिले आपकोअपनों का ढेर सारा प्यार मिले आपको हमारी ओर से शादी की मुबारकबा
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती हैजब आपको अच्छा जीवनसाथी मिल जाता है और दुःख छोटे दिखाई देते है,
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती हैजब आपको अच्छा जीवनसाथी मिल जाता हैऔर दुःख छोटे दिखाई देते है,जब वो दुखो में आपका हाथ थामता है !
Explanation:
This is Correct