Hindi, asked by saksham2620079, 18 days ago

बड़े भाई साहब को विवाह की शुभकामनाएँ देते हुए patra likhie​

Answers

Answered by r4076
0

Explanation:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

05 अक्तूबर, 20XX

प्रिय सखी

स्नेह!

तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह तय हो गया है। इस अवसर पर मेरे सभी पुराने मित्र भी आ रही हूँ। में चाहती हूँ कि तुम भी विवाहोत्सव में अवश्य शामिल हो, इसलिए यह निमंत्रण पत्र भेज रही हूँ।

कार्यक्रम

दिनांक 20 अक्तूबर, 20XX

घुड़चढ़ी: 4:00 बजे सायं

बारात प्रस्थान: 6:00 बजे सायं

स्थान: घर का आँगन

दिनांक 21 अक्तूबर, 20XX

स्वागत भोज : 7:00 बजे सायं

स्थान: अशोक होटल, कोलकाता

तुम्हारे आने से विवाहोत्सव की खुशियाँ दोगुनी हो जाएँगी। अपने आगमन की तिथि के विषय में शीघ्रातिशीघ्र सूचित करना। हम तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाएँगे। माता जी एवं पिता जी को भी साथ लाना। विवाह की बहुत-सी तैयारियाँ करनी हैं, अतः पुत्र समाप्त करती हैं। माता-पिता जी को मेरा सादर चरण स्पर्श कहना तथा बंटी को प्यार देना।

शेष तुम्हारे मिलने पर।

तुम्हारी सखी

क। ख। ग।

Answered by attherate1335
0

Answer

भगवान का आशीर्वाद मिले आपको अपनों का ढेर सारा प्यार मिले आपको

भगवान का आशीर्वाद मिले आपकोअपनों का ढेर सारा प्यार मिले आपको हमारी ओर से शादी की मुबारकबा

छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती हैजब आपको अच्छा जीवनसाथी मिल जाता है और दुःख छोटे दिखाई देते है,

छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती हैजब आपको अच्छा जीवनसाथी मिल जाता हैऔर दुःख छोटे दिखाई देते है,जब वो दुखो में आपका हाथ थामता है !

Explanation:

This is Correct

Attachments:
Similar questions