Hindi, asked by riya45287, 2 months ago

'बड़े भाई साहब' कहानी आपको किस प्रकार प्रेरित करती है? अपने शब्दों में
समझाकर लिखिए।​

Answers

Answered by sahilchaliya201217
8

Answer:

बड़े भाई साहब" कहानी हमें यह प्रेरणा देती है कि हम अपनी स्थिति, शक्ति और सीमा को समझकर उसी के अनुरूप व्यवहार करें । यदि हम योग्य नहीं है तो किसी को उपदेश देने का भी हमें कोई अधिकार नहीं है। इसके साथ हमें यह भी प्रेरणा मिलती है कि सफल होने के लिए केवल किताबी ज्ञान की महत्वपूर्ण नहीं होता।कहानी बड़े भाई साहब से हमको यह प्रेरणा मिलती है कि केवल किताबी ज्ञान के माध्यम से हम जीवन में सफल नहीं हो सकते है, जीवन में पढ़ाई का जितना महत्व है उतना ही महत्व खेलों का भी है।

सबसे बड़ी बात यह है कि बड़े भाई साहब कहानी में जिस तरह से बड़े भाई ने अपने छोटे भाई का मार्ग दर्शन किया है । वैसे ही हमेशा सबको अपने जीवन में अपने छोटे भाई बहनों का मार्ग दर्शन करना चाहिए।

बड़े जो भी बोलते हैं बहुत कुछ सोच समझकर बोलते हैं। इसलिए हमेशा उनके बातों को मानना चाहिए।

Similar questions