Hindi, asked by astha678616, 2 months ago

बड़े भाई साहब कहानी के आधार पर आप बड़े भाई साहब व लेखक के विचारों को समझते हुए आप अपने विचार प्रस्तुत
कीजिए

Answers

Answered by vsbuilder
0

Answer:

'बड़े भाई साहब' पाठ में लेखक ने शिक्षा की रटंत-प्रणाली पर तीखा व्यंग्य किया है। कहानी का बड़ा भाई एक बेचारा दीन पात्र है जो पाठ्यक्रम के एक-एक शब्द को तोते की तरह रटता रहती है। वह किसी भी शब्द को दिमाग तक नहीं पहुँचने देता। वह न तो विषय को समझता है और न समझे हुए विषय को अपनी भाषा में कहना जानता है।

Explanation:

plz mark me as brainiest.

Answered by chinmayabarik34
0

Answer:

बड़े भाई साहेब ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते थे जिससे छोटे भाई को गलत सीख मिले। वह अपने छोटे भाई के लिए सही व्यवहार की मिसाल रखना चाहते थे। वहाँ पर वो ही छोटे भाई के अभिभावक और सच्चे मित्र थे।

बड़े भाई साहेब छोटे भाई को समय का सदुपयोग करने की सलाह देते थे। वे ये नहीं चाहते थे कि छोटा भाई अपने मुख्य उद्देश्य से भटक जाए।

Explanation:

Please follow and thanks

Similar questions