Hindi, asked by dakshdabas10042, 11 months ago

बड़े भाई साहब ने किन ऐतिहासिक उदाहरणों द्वारा लेखक को समझाया?
From bade bhai sahab
CLASS X

Answers

Answered by bhatiamona
8

बड़े भाई साहब ने किन ऐतिहासिक उदाहरणों द्वारा लेखक को समझाया?

बड़े भाई साहब ने  छोटे भाई को ऐतिहासिक उदाहारणों द्वारा जीवन जीने की समझ दिया करते थे।

बड़े भाई साहब को महसूस हुआ कि लेखक को खुद के पास होने से लेखक में मन में घमंड हो गया था , उसका घमंड दूर करने के लिए उन्होंने रावण का उदाहरण दिया और समझाया कि रावण राजा था | बड़े-बड़े देवता भी उसके गुलाम करते थे| रावण का घमंड के कारण उसका अंत में विनाश हो गया था| हमें जीवन में कभी घमंड नहीं करना चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/17903745

छोटे भाई की शालीनता किस बात में थी? क्या उसने वह शालीनता निभाई? बताइए​

Similar questions