बड़े भाई साहब' पाढ के आधार पर बताइए कि बड़े भाई साहब ने परिक्षकी par क्या व्याय कैसा है?
Answers
Answer:
क)छोटा भाई अपने बड़े भाई की डांट को चुपचाप सहन करता है। दूसरी बार भी बड़े भाई साहब के फेल होने पर जब छोटा भाई परीक्षा में पास हो जाता है तो वह खेल कूद में अधिक ध्यान लगाने लगता है । तभी वह बड़े भाई साहब से छिपकर पतंगबाजी करता है। इससे पता चलता है कि छोटा भाई अपने भाई साहब का आदर करता है।
ख)बड़े भाई साहब अपने छोटे भाई को उनके उदाहरण देकर घमंड ना करने और जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। जब वह छोटे भाई को अपनी माता, दादा और हेड मास्टर साहब के बारे में बताते हैं तो उनके द्वारा कही गई तर्कपूर्ण एवं सटीक बातों से पता चलता है कि उन्हें जिंदगी का अच्छा अनुभव है।
ग)पाठ के आख़िर में जब भाई साहब एक पतंग की डोर को उछालकर पकड़ लेते हैं हैं और हॉस्टल की ओर बढ़ते हैं तो उन के इस व्यवहार से पता चलता है कि बड़े भाई साहब के भीतर भी एक बच्चा है।
घ)छोटे भाई साहब को समय-समय पर पढ़ने लिखने की ओर ध्यान लगाने के लिए कहते हैं। वह उसे समझाते हुए कहते हैं कि वह उसे किसी भी हाल में गलत रास्ते पर चलने नहीं देंगे। भाई साहब स्वयं एक आदर्श बन कर लेखक को जीवन में परिश्रम करने की शिक्षा देते हैं। उनकी डांट के पीछे भी उनका उद्देश्य लेखक का भला जाना है। इससे पता चलता है कि बड़े भाई साहब छोटे भाई साहब का बना चाहते हैं।