Hindi, asked by gaurisuraj200640, 6 hours ago

बड़े भाई साहब पाठ के आधार पर तत्कालीन शिक्षा व्यवस्था और आज की शिक्षा व्यवस्था की तुलना करते हुए 400 शब्दों में एक व्यापक रिपोर्ट तैयार कीजिए ।​

Answers

Answered by nk7801712
5

Answer:

बड़े भाईसाहब' पाठ में लेखक ने समूची शिक्षा प्रणाली पर व्यंग्य किया है उनके अनुसार वर्तमान शिक्षा प्रणाली में रटंत विद्या पर बल दिया जाता है, व्यावहारिक ज्ञान पर नहीं । अंग्रेजी भाषा पढ़ने पर बहुत अधिक बल दिया जाता है जबकि मातृभाषा हिंदी है । ... इस प्रकार यह शिक्षा सैद्धांतिक है व्यावहारिक नहीं ।

Answered by macrider1980
19

Explanation:

‘बड़े भाई साहब’ पाठ में लेखक ने शिक्षा के विभिन्न तौर तरीकों पर व्यंग्य किया है। लेखक के अनुसार, आजकल विद्यार्थियों को जो कुछ भी पढ़ाया जा रहा है उससे उनके वास्तविक जीवन का कोई लेना देना नहीं है। इसे पढ़कर वे सिर्फ नौकरी प्राप्त करने और आजीविका कमाने के काबिल बनते हैं| परंतु वर्तमान शिक्षा प्रणाली में विद्यार्थी संस्कार, नीतियों और परंपराओं से बहुत पीछे छूट जाता है| वह शिक्षा सिर्फ आजीविका ग्रहण करने के लिय लेता है जबकि शिक्षा का मूल उद्देश्य अध्ययन और ज्ञान ग्रहण करना होता था जिसके माध्यम से व्यक्ति जीवन के मूल्यों और उसे जीने के तरीकों को सीखता है| वर्तमान शिक्षा प्रणाली में कुच्छ बदलाव करने की आवश्यकता है| शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जिससे व्यक्ति न सिर्फ आजीविका ग्रहण करने में सक्षम बने बल्कि मानवीय मूल्य मूल्यों को ग्रहण करे ताकि एक बेहतर समाज व राष्ट्र का निर्माण किया जा सके|

Similar questions