Hindi, asked by pallasohit, 10 months ago

बड़े भाई साहब पाठ में आए पाँच मुहावरा लिख कर उनसे वाक्य बनाएँ। please answer legitly

Answers

Answered by Sufiatariq7
4

Explanation:

plz mark me as brainlist plzzzzzzzzzzzz

Answered by Adarshbhardwaj60
14

1. प्राण सूखना-डर लगना।

आतंकवादियों को देखकर गाँव वालों के प्राण सूख गए।

2. हँसी-खेल होना-छोटी-मोटी बात।

जंगल में अकेले जाना कोई हँसी-खेल नहीं होता।

3. आँखें फोड़ना-बड़े ध्यान से पढ़ना।

कक्षा में प्रथम आने के लिए निखिल आँखें फोड़कर

पढ़ाई करता है।

4. गाढ़ी कमाई–मेहनत की कमाई।

तुम तो अपनी गाढ़ी कमाई जुएँ में उड़ा रहे हो।

5. ज़िगर के टुकड़े-टुकड़े होना-दिल पर भारी आघात लगना।

बेटे की मृत्यु की खबर सुनकर माता-पिता के जिगर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

6. हिम्मत टूटना-साहस समाप्त होना।

परीक्षा में असफल होने पर पिता की हिम्मत टूट गई।

7. जान तोड़ मेहनत करना-खूब परिश्रम होना।

मैच जीतने के लिए सभी खिलाड़ियों ने जान-तोड़कर मेहनत की।

8. दबे पाँव आना-चोरी-चोरी आना।

चोर ने दबे पाँव आकर घर का सारा सामान साफ़ कर दिया।

9. घुड़कियाँ खाना-डाँट-डपट सहना।

बड़े भाईसाहब की घुड़कियाँ खाकर अचानक छोटे भाई ने मुँह खोल दिया।

10. आड़े हाथों लेना-कठोरतापूर्ण व्यवहार करना।

गलती करके पकड़े जाने पर माता-पिता ने पुत्र को आड़े हाथों लिया।

Similar questions