Hindi, asked by shalsaipolas9ubi, 1 year ago

बड़े भाई साहब दिमाग को आराम देने के लिए क्या करते थे?

NCERT Class 10th:स्पर्श भाग-2 हिंदी पाठ 10- बड़े भाई साहब

Answers

Answered by bhatiamona
12

बड़े भाई साहब दिमाग को आराम देने के लिए क्या करते थे ?

बड़े भाई साहब अपने दिमाग को आराम देने के लिए अजीबोगरीब हरकतें किया करते रहते थे।

व्याख्या :

कभी वह अपनी कॉपी पर तो कभी किताब के हाशियों पर तरह-तरह के पक्षियों जैसे चिड़िया या पशुओं कुत्ते, बिल्लियों के चित्र बनाते रहते थे। कभी-कभी एक ही शब्द या एक ही वाक्य को बार-बार लिखते रहते। कभी-कभी वह किसी शेरो शायरी की नकल करने लगते। कभी-कभी कुछ ऐसा लिख डालते जिसका कोई अर्थ नहीं होता। कभी कभी वह मनुष्य के चेहरे बनाने लग जाते।

Answered by vishwa002007
2

Answer:

उत्तर- बड़े भाई साहब दिमाग को आराम देने के लिए कभी कापी पर वे कभी किताब के हाशियों पर चिड़ियों, कुत्तों, बिल्लियों के चित्र बनाते थे। कभी-कभी वे एक शब्द या वाक्य को अनेक बार लिख डालते, कभी एक शेर-शायरी की बार-बार सुंदर अक्षरों में नकल करते। कभी ऐसी शब्द रचना करते, जो निरर्थक होती, कभी किसी आदमी को चेहरा बनाते।

Explanation:

hIndi

Similar questions