बड़ी बहू रिया का संवाद हरि गोविंद क्यों नहीं सुन सका
Answers
O बड़ी बहू रिया का संवाद हरि गोविंद क्यों नहीं सुन सका।
► बड़ी बहूरिया का संवाद हरगोविंद इसलिए नहीं सुना सका। क्योंकि हरगोविंद बड़ी बहूरिया की मानसिक पीड़ा को अच्छी तरह समझ रहा था। जब हरगोविंद बड़ी बहूरिया का संवाद सुनाने के लिए बहूरिया के मायके पहुंचा तो वहाँ का खुशनुमा और वातावरण तथा अपनी आवभगत देखकर उसकी हिम्मत नहीं हुई कि वह बड़ी बहूरिया की दुख भरी स्थिति वाला संदेश उसके मायके में सुनाए। हरगोविंद को लगा यदि वह बड़ी बहूरिया की दयनीय स्थिति का संदेश मायके में देगा तो उसके गाँव की मिट्टी में मिल जाएगी और मायके वाले बहुरिया के मायके वाले सोचेंगे कि कैसा गाँव है, यहां लक्ष्मी जैसी बहूरिया की इज्जत नहीं होती। इस कारण बड़ी बाल गोविंद ने बड़ी बहूरिया का संवाद नही सुनाया और वापस आकर बड़ी बहूरिया के पकड़ लिए।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○