Hindi, asked by gautamankit158, 5 months ago

बड़ी बहन को नववर्ष की बधाई देते हुए पत्र​

Answers

Answered by darshangohil199
3

Answer:

सरस्वतीपुरम मैसूर दिनांकः 3 अप्रैल 2019

प्रिय मित्र राजेश,

सप्रेम नमस्ते। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जनवरी की पहली तारीख को नया वर्ष मनाया जाता है। भारतीय परंपरा के अनुसार हमारे देश में प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भी नया वर्ष मनाया जाता है। इस दिन को ‘गुड़ी पड़वा’ या ‘युगादि’ भी कहते हैं। इस वर्ष यह 31 मार्च को मनाया गया। मैं अपनी तथा अपने परिवार की ओर से तुम्हें ‘नव वर्ष की शुभकामनाएँ’ भेज रहा हूँ और कामना करता हूँ कि यह नया वर्ष तुम्हरे जीवन में नई उमंग और उत्साह लाये।

तुम्हारा प्रिय मित्र, गोकुल सेवा में, राजेश नं. 121, जयनगर, बैंगलूर।

Answered by anshu14032005
8

Answer:

पता

दिनांक

प्रिय बहन

मधुर स्नेह

सबसे पहले तुम्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। इस वर्ष तुम्हारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो। और सुनाओ, कैसी हो? आशा करति हूं कि तुम कुशल होगी।

मैं भी यहां कुशल हूं।

छुट्टियां अच्छे से बीत रही हैं। मैं सेट- नेट परीक्षा के लिए तैयारी कर रही हूं। तुम सुनाओ।

तुम्हारी तैयारी कैसी चल रही है ? परीक्षा के बाद मिलते हैं।

मां और पापा को मेरा नमस्कार। तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा रहेगी

तुम्हारी बहन

अंशु

Similar questions