Hindi, asked by arjunsinghssinghs200, 3 months ago

बड़ी बहन के विवाह के लिए सात दिन की छुट्टी माँगते हुए प्रधानाचार्या को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by somya9876
2

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

भारती पब्लिक स्कूल,

मयूर विहार फेज ३, दिल्ली।

विषय – बहन के विवाह हेतु 5 दिन की छुटटी के लिए प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

निवेदन यह है कि 11 नवंबर को मेरी बड़ी बहन का विवाह है। इस हेतु मुझे 5 दिन की छुट्टी चाहिए। मैं 8-11-08 से 12-11-08 | तक अवकाश चाहता हूँ, ताकि अपनी बहन के विवाह के कामका में मैं भी कुछ हाथ बँटा सकूँ और विवाह के उत्सव का आनंद उठा सकू।

से प्रार्थना है कि आप मुझे 5 दिन का अवकाश देने की कृपा और मेरी बहन के विवाह में आप भी अवश्य आइएगा। मझे बड़ी प्रसन्नता होगी।

सधन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या ,

सौम्या भटनागर कक्षा- बारवी ए‘।

दिनांक ………..

Explanation:

हमको फौलो करलो

Similar questions