बड़े भयई होने के नयते बड़े भयई सयहब को अपनी इच्छयएां िबयनय िरूरी त्ों र्य? इस वर्ष् पर अपने
वर्चयर ललखें।
Answers
बड़े भाई होने के नाते बड़े भाई साहब को अपनी इच्छायें दबानी क्यों जरूरी थीं ? इस विषय पर अपने विचार लिखिये।
उत्तर : बड़े भाई होने के नाते बड़े भाई साहब को अपनी इच्छाएं दबानी इसलिए जरूरी पड़ जाती थी, क्योंकि वे अपने छोटे भाई के सामने एक आदर्श पेश करना चाहते थे। उन्हें अपने छोटे भाई के सामने आने अपना बड़प्पन दिखाना था।
वह छोटे भाई के सामने ऐसा कोई गलत कार्य का उदाहरण नहीं रखना चाहते थे जिससे उनका छोटा भाई भी गलत राह पर चल पड़े। इसी कारण बड़े भाई साहब को अपनी इच्छाएं व कामनायें आदि दबाकर स्वयं को एक आदर्शवादी के रूप में प्रस्तुत करना होता था, ताकि उन का छोटा भाई उनसे कुछ प्रेरणा ले सके और सही राह पर चले।
Answer:
दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है, जहां जॉइंट फैमिली का प्रचलन सबसे अधिक है, और इसी को ध्यान में रखते हुए बड़े भाई होने के बावजूद अपनी इच्छाओं को दबाना बेहद जरूरी रहता है।
आप हमेशा किसी ना किसी अपने बुजुर्ग से कभी ना कभी यह सुना होगा कि जैसा बड़ा करेगा ठीक वैसा ही छोटा करेगा, और यह बातें बिल्कुल सत्य हैं ,और यह हमें समाज में देखने को हर घर में मिल जाता है।
और बड़े भाई होने के नाते उसे अपनी इच्छाओं पर इसलिए भी काबू करना पड़ता है ,ताकि उसका छोटा भाई कोई ऐसे कार्य में संलिप्त ना हो जाए, जिससे उसके पूरे परिवार के साख को ठेस पहुंचे।
और हमें यह भी मालूम है कि सही कार्य की तुलना में गलत कार्य हमेशा युवाओं को ज्यादा आकर्षित करते हैं ।
बड़े भाई के कारण छोटे भाई का अनर्थ काम करना या गलत रास्ते पर चलना, यह किसी भी परिवार को तोड़ने के लिए काफी है और यह सबसे बड़ा दुखदाई बात है।