बड़े-बड़े ब्रह्मवादियों को किसने हरा दिया?
(i) मन्नू भण्डारी ने
(ii) गार्गी ने
(iii) अनुसूया ने
(iv) सीता ने
Answers
Answered by
2
Answer:
बड़े-बड़े ब्रह्नवादियों को गार्गी ने हरा दिया ।
Answered by
0
बड़े-बड़े ब्रह्मवादियों को गार्गी ने हरा दिया ।
विकल्प ( ii ) सही विकल्प है।
- दिया गया प्रश्न " स्त्री शिक्षा के विरोधी कुर्तकों का खंडन " से लिया गया है।
- इस रचना के रचयिता है द्विवेदी जी।
- द्विवेदी जी ने इस पाठ में स्त्री शिक्षा विरोधी कुर्तको का खंडन करने का प्रयास किया है।
- द्विवेदी जी ने स्त्रियों को पढ़ाने से अनर्थ होता है , इस बात का खंडन करते हुए उपहास किया है उदाहरण :
- यदि अनर्थ स्त्रियों द्वारा होते है तो पुरुष नहीं कम नहीं है।
- स्त्रियों की शिक्षा का विरोध करना अपराध माना जाता है व समाज की उन्नति में बाधा डालना है।
- यह कहना कि " पुराने जमाने में स्त्रियां पढ़ती नहीं थी, " जानबूझकर धोखा देना है।
- लडको को शिक्षित कर तथा लड़कियों को अशिक्षित रखकर देश का विकास संभव नहीं है।
#SPJ2
Similar questions