Hindi, asked by mazhar83, 1 year ago

बड़े घर की बैटी आनंदी का परिचय

Answers

Answered by Ramneek10
4

त्तर:

आनंदी ठाकुर भूपसिंह की‌ चौथी संतान थी। उसके पिता एक छोटी सी रियासत के ताल्लुकेदार थे। पैसों पैसों की कमी होने के कारण ठाकुर साहब को आनंदी के विवाह की बहुत चिंता होती थी क्योंकि उन्होंने अपनी तीन बेटियों के विवाह में बहुत खर्चा किया था। उन्होंने आनंदी का विवाह श्रीकंठ सिंह के साथ करवाया। श्रीकंठ सिंह एक सीधे-साधे ग्रामीण परिवार से थे।आनंदी ने नई परिस्थिति में अपने आप को ऐसा अनुकूल बना लिया था मानो विलास के समान कभी देखे ही नहीं थे। उसका उसका अपने देवर से झगड़ा हो जाता है जिसके कारण श्रीकंठ भी अपने भाई से नाराज होकर घर छोड़ने की बात करते हैं किंतु आनंदी लाल बिहारी को क्षमा कर देती है और घर को टूटने से बचा लेती है। आनंदी बहुत ही दयालु थी। श्रीकंठ के पिता बेनी माधव सिंह कहते हैं कि बड़े घर की बेटियां बिगड़ा हुआ काम भी बना लेती है।

Similar questions