बड़ा का पर्यायवाची शब्द
Answers
Answer:
बड़ा – विशाल, विराट, महान, वृहत, महा, दीर्घ।
Explanation:
I hope it will be help you.
Answer:
बड़ा: विशाल, विराट, दीर्घ, वृहत, महा, महान, आदि |
Explanation:
पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द
एक शब्द जिसके कई अर्थ हैं और साथ-ही-साथ उसके जो अर्थ हैं, वे भी उन्हीं समान अर्थों को बतलाते हैं जो उस शब्द के बताए गए हैं। ऐसे शब्दों को पर्यायवाची या समानार्थक शब्द कहा जाता है।
‘पर्याय’ का अर्थ है- ‘समान’ तथा ‘वाची’ का अर्थ है- ‘बोले जाने वाले’ अर्थात जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं। इसे हम ऐसे भी कह सकते है- जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते है।
दूसरे अर्थ में- समान अर्थवाले शब्दों को 'पर्यायवाची शब्द या समानार्थक' भी कहते है ।
जैसे-
- सूर्य, दिनकर, दिवाकर, रवि, भास्कर, भानु, दिनेश- इन सभी शब्दों का अर्थ है ‘सूरज’।
- इस प्रकार ये सभी शब्द ‘सूरज’ के पर्यायवाची शब्द कहलायेंगे ।
बड़ा: विशाल, विराट, दीर्घ, वृहत, महा, महान, आदि|
For more similar reference:
https://brainly.in/question/12127490
https://brainly.in/question/7958866
#SPJ3