India Languages, asked by hemantthawani57, 6 months ago

बड़े लोगो की बस बात ही बड़ी होती है क्या आप इस कथ से सहमत है अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
22

O  बड़े लोगो की बस बात ही बड़ी होती है क्या आप इस कथन से सहमत है अपने विचार लिखिए​।

► बड़े लोगों की बस बात ही बड़ी होती है,  इस कथन से हम पूरी तरह सहमत हैंत क्योंकि बड़े लोग जो समाज के बड़े बड़े पदों पर होते हैं, जिन्हें हम तथाकथित बड़ेलोग कहते हैं, उनकी बातें ही बड़ी होती है, उनके कार्य इतने बड़े नहीं होते वह केवल लच्छेदार मधुर मीठी मीठी बातें करके अपना कार्य निकालने वाले लोग होते हैं।

बड़े लोग एक तरह का शोषण ही करते हैं। ये शोषण वह मीठी-मीठी और  बड़ी-बड़ी बातों के माध्यम से करते हैं, जिससे शोषित होने वाले व्यक्ति को पता ही नहीं चल पाता कि वो शोषित किया जा रहा है। इस तरह बड़े लोग लोगों की बातें ही बड़ी होती हैं। वास्तव में उनके विचार उनकी सोच उनके कार्य साधारण स्तर के ही होते हैं। बड़े लोग केवल अपने बड़प्पन के दिखावे वाली दुनिया जीते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions