Hindi, asked by vaibhav7ak, 10 months ago

बड़े माई साहब'महानी के माध्यम से लेखक
पाठको को क्या संदेश देना चाहता है।​

Answers

Answered by madanchowdhary
1

ans:-

कहानी बड़े भाई साहब से मुझको यह प्रेरणा मिलती है कि केवल किताबी ज्ञान के माध्यम से हम जीवन में सफल नहीं हो सकते है, जीवन में पढ़ाई का जितना महत्व है उतना ही महत्व खेलों का भी है।

सबसे बड़ी बात यह है कि बड़े भाई साहब कहानी में जिस तरह से बड़े भाई ने अपने छोटे भाई का मार्ग दर्शन किया है । वैसे ही हमेशा सबको अपने जीवन में अपने छोटे भाई बहनों का मार्ग दर्शन करना चाहिए।

बड़े जो भी बोलते हैं बहुत कुछ सोच समझकर बोलते हैं। इसलिए हमेशा उनके बातों को मानना चाहिए।

Similar questions