Hindi, asked by ansarizaffarimam, 5 hours ago

बड़ों से बातचीत कर लिखिए कि किन पारिवारिक परिस्थितियों में गांव के लोग को कर्ज लेना पड़ता है ?​

Answers

Answered by gs7729590
9

Answer:

"गांव के लोगों को निबंध लिख परिस्थितियों में कर्ज लेना पड़ता है:"

  1. फसलें किसी भी वजह से नष्ट हो जाने पर दूसरी फसल उगाने हेतु।
  2. शादी विवाह के समय।
  3. बच्चे के नामकरण संस्कार अथवा किसी और कार्यक्रम के लिए।
  4. घर आदि बनवाने के लिए।
  5. बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए।
  6. पशु खरीदने हेतु।

"Hope this Helpful."

Answered by raginikumari37316
0

Answer:

अनुमान लगाइए, किन-किन पारिवारिक परिस्थितियों में गाँव के लोगों को ऋण लेना पड़ता होगा और यह उन्हें कहाँ से मिलता होगा? बड़ों से बातचीत कर इस विषय में लिखिए। उत्तर: लोगों को शादी विवाह, मुंडन, श्राद्ध आदि के आयोजन के लिए ऋण की जरूरत पड़ती है।

Similar questions