बड़ी देर के वाद-विवाद के बाद यह तय हुआ कि सचमुच नौकरों को निकाल दिया जाए। आखिर, ये मोटे-मोटे किस काम के हैं ! हिलकर पानी नहीं पीते। इन्हें अपना काम खुद करने की आदत होनी चाहिए। कामचोर कहीं के!“तुम लोग कुछ नहीं। इतने सारे हो और सारा दिन ऊधम मचाने के सिवा कुछ नहीं करते।”और सचमुच हमें खयाल आया कि हम आखिर काम क्यों नहीं करते? हिलकर पानी पीने में अपना क्या खर्च होता है? इसलिए हमने तुरंत हिला-हिलाकर पानी पीना शुरू किया।
प्रश्न क लेखक व पाठ का नाम बताइये
प्रश्न ख बच्चों सारे दिन क्या करते थे ?
प्रश्न ग वाद विवाद क्यो हुआ और उसके बाद क्या समाधान निकाला गया ?
प्रश्न घ बच्चों को क्या ख्याल आता है और फिर वो क्या काम करना शुरू कर दिया ?
प्रश्न ड़ “ कामचोर “ शब्द का क्या अर्थ है ?
Answers
Answered by
1
Answer:
क)इस्मत चुगताई।
ख)बच्चे सारे दिन ऊधम चाते थे।
ग) वाद विवाद इसलिए हुआ क्योंकि बच्चे बहुत कामचोर थे वह के ग्लास उठकर पानी भी नहीं पीते थे। वादविवाद के बाद यह तय हुआ की सब नौकरों को निकाल दिया जाए आखिर ये मोटे मोटे किस काम के जरा हिलकर पानी भी नहीं पिया जाता जो अपना काम नही करेगा उसे रात का खाना नही मिलेगा
घ)बच्चो लोगो ने ये सोचा हा सही तो कहा रहे है अगर हम हिलहिला कर पानी पिलेगे तो हमारा क्या खर्च हो जाए गा।
ड)कामचोर का मतलब ही जो काम से चोरी करे
काम करने में आलस करे।
Similar questions