Hindi, asked by mithalansh06, 10 months ago

बड़ी दीदी के विवाह में शामिल होने के लिए अपने चचेरे भाई को निमंत्रण पत्र लिखिए ।

Answers

Answered by Anonymous
20

Answer:

बड़ी दीदी के विवाह में शामिल

होने के लिए अपने चचेरे भाई को

निमंत्रण पत्र दीजिए ।

प्रिय रमेश

चिरंजीवी रहो

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक हो स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि मेरी बड़ी बहन का विवाह 20 तारीख को होने जा रहा है । लगभग 15 दिनों बाद । मैं तुम्हें यह बताते हुए सूचित कर रहा हूं कि इनके विवाह में तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जरूर सम्मिलित होना है । तुम्हारा आना तो अनिवार्य है । तुम्हें पता ही है कि तुम्हारी यहां कितनी जरूरत है । इसीलिए तुम जरूर आ रहे हो वह भी की 10 दिन पहले । मैं तुम्हें बस स्टॉप पर लेने आ जाऊंगा । बाकी चाचा चाची को बाद में ले आएंगे । लेकिन पहले तुम्हें काम करना है इसलिए तुम्हें पहले आना होगा । तुम्हारा इंतजार रहेगा ।

तुम्हारा चचेरा भाई

नेतन

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions