Accountancy, asked by ashayadav94035, 7 months ago

बड़े वाला डायनासोर कहां रहते हैं​

Answers

Answered by Nishika20
5

Answer:

जिस धरती पर आज बड़े-बड़े नगर-महानगर बसे हैं उसी धरती पर कभी डायनासोरों का साम्राज्य हुआ करता था. जुरासिक काल (25 करोड़ वर्ष पूर्व) से क्रेटेशियस काल (6 करोड़ वर्ष पूर्व) के बीच पृथ्वी पर डायनासोरों की 1000 से भी अधिक प्रजातियों ने राज किया है. देखा जाए तो डायनासोरों के मुकाबले इंसान ने अभी बहुत कम समय ही पृथ्वी पर गुजारा है. डायनासोर के विभिन्न प्रजातियों के अवशेष पृथ्वी के सभी महाद्वीपों पर पाए गए हैं. लेकिन भारत और चीन के साथ डायनासोरों का खास संबंध रहा है. शोधकर्ताओं का मानना है कि जहां पृथ्वी पर अन्य जगहों से डायनासोर लगभग 6 करोड़ वर्ष पूर्व विलुप्त हो गए थे वहीं भारत और चीन की धरती पर इसके बाद भी विचरण करते रहें. यहां डायानासोर लगभग 50 से 60 लाख वर्ष पूर्व तक मौजूद रहे. भारत की धरती से इसके पुख्ता सबूत मिले हैं.

मस्तिष्क के रूप में चिह्नित करें !!

Answered by abhaypratap62410
4

Answer:

डायनासोर (लातिन : Dinosauria) जिसका अर्थ यूनानी भाषा में बड़ी छिपकली होता है लगभग 16 करोड़ वर्ष तक पृथ्वी के सबसे प्रमुख स्थलीय कशेरुकी जीव थे। यह ट्राइएसिक काल के अंत (लगभग 23 करोड़ वर्ष पहले) से लेकर क्रीटेशियस काल (लगभग 6.5 करोड़ वर्ष पहले), के अंत तक अस्तित्व में रहे, इसके बाद इनमें से ज्यादातर क्रीटेशियस -तृतीयक विलुप्ति घटना के फलस्वरूप विलुप्त हो गये।[1]

And please mark me brilliant

Similar questions