Hindi, asked by sheoranharish94, 10 months ago

बढ़ते ब्रांड तथा फैशन के जुनून को ध्यान में रखते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
17

बढ़ते ब्रांड तथा फैशन के जुनून को ध्यान में रखते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए :

विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून, 2020

प्रिय छोटे भाई आदित्य ,  

                        आदित्य आशा करता तुम छात्रावास में ठीक होगे । इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ की तुम्हें पता है की तुम अब छात्रावास में रहते हो , तुम्हें आज के समय में बढ़ते ब्रांड तथा फैशन के जुनून के पीछे नहीं जानना चाहिए |

           आज कल के अत्याधिक फैशन जो चल रहा है उससे बच के रहना। फैशन में कुछ नहीं रखा है अभी पढ़ाई का समय तुम्हें इसी में मन लगाना है पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है,  फैशन तो आता जाता रहता है । ज्यादा खर्चा करने से घर का बजट भी बिगड़ जाता है | माता-पिता भी को दुःख होता है यदि हम उन्हें बिना मतलब  के खर्चो  के लिए तंग करें |  

तुम्हें किसी के बोलने पर नहीं चलना है कोई कुछ भी करें तुम्हें अपना देखना है किसी रिस नहीं करनी है। सिंपल बनकर रहना और ज़िन्दगी  में  कुछ हासिल करना सबसे बड़ा  फैशन है मेरी बातों को समझना ।  

उम्मीद करता हूँ कि तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे और पढ़ाई में मन लगाओगे।

तुम्हारा बड़ा भाई,

विवेक |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8446552

Jal sanrakchan' ka mahatava batate hue apne chote bhai ka patra likhiye

Answered by VANSHSHARMA1680
0

Answer:

आप दिनेश कुमार आज के समय में ब्रांड तथा फैशन के प्रति जुनून से दूर रहने की सलाह देते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए

Similar questions