बढ़ते भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाते हुए समाचार संपादक के नाम पत्र लिखिए
Answers
Answered by
1
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
अमर उजाला शिमला,
विषय: बढ़ते भ्रष्टाचार की समस्या के बारे में समाचार पत्र के संपादक को पत्र
महोदय,
मेरा नाम रोहित शर्मा है , मैं शिमला का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र अमर उजाला के माध्यम से शिमला सरकार के अधिकारियों का ध्यान बढ़ते भ्रष्टाचार की समस्या के बारे में अपने विचार साँझा करना चाहता हूँ|
मैं अपने पुरे क्षेत्र के तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए , इस पत्र के माध्यम से मैं आपको क्षेत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार के बारे में बताना चाहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। आप सभी को जानकर दुःख होगा , कि हमारे पहाड़ो की रानी शिमला में इतना भ्रष्टाचार फ़ैल गया , किसी काम के लिए 2-2 दिन तक लटका कर रखते है | कुछ लोगों ने तो काम करवाने के लिए रिश्वतखोरी करना और लेना शुरू कर दिया है | इस भ्रष्टाचार में गरीब आदमी पिस रहा है | एक हस्ताक्षर करने के लिए भी आना-कानी करने लगते है | अपने रिश्तेदारों काम पहले कर देते है और आम आदमी को कोई पूछता नहीं है |
स्कूल ,अस्पताल , बैंक सभी जगह सिफारिश से काम होता है| छोटे वर्ग और बड़े वर्ग के अनुसार लोगों में भेद-भाव किया जाता है| मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|
धन्यवाद
भवदीय
रोहित शर्मा |
Similar questions