बढ़ती हुई जनसंख्या पर दो मित्रों के मध्य होने वाले संवाद
को लगभग 50-60 शब्दों में लिखिए।
Answers
Answer:
राकेश : वासु, आज मैंने अंग्रेजी के दैनिक समाचार-पत्र में पढ़ा कि हम जनसंख्या में चीन के बराबर हो गए हैं। पता है आनेवाले समय में क्या होगा?
वासु : क्या होने वाला है? चलो, किसी एक काम में तो हम चीन से आगे निकले।
राकेश : क्या कह रहे हो? यदि यही हाल रहा तो सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए बनाई जानेवाली सभी योजनाएँ विफल हो जाएँगी।
वासु : तो, इसका अर्थ यह हुआ कि सरकार को चीन की तरह जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने का निर्णय करना चाहिए।
राकेश : हाँ, शायद तुम सही कह रहे हो। चीन की सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाए हैं और जनता ने भी सरकार का साथ दिया है
Answer:
किसलय : राजेश, आज मैंने एक अखबार में पढ़ा कि जनसंख्या में हमारा देश चीन के बराबर हो गया है। राम जाने आनेवाले समय में क्या होगा?
राजेश : क्या होगा? सब सही होगा। मुझे तो खुशी है कि किसी एक काम में तो हमने चीन की बराबरी कर ली।
किसलय : यह कह रहे हो? यदि ऐसा ही हाल रहा तो सरकार लोगों के कल्याण के लिए बनाई जानेवाली योजनाएँ कभी सफल नहीं हो पाएँगी।
राजेश : तो तुम चाहते हो कि जैसे चीन की सरकार ने जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए कठोर कदम उठाया है ताकि जनसंख्या का नियंत्रण हो पाए, वैसा ही हमारी सरकार को भी करना चाहिए।
किसलय: बिल्कुल सही पकड़े हो तुम। तुम्हें पता है कि चीन की जनता भी अपनी सरकार का साथ दे रही है।
राजेश : अब तो हमारे देश की जागरूक जनता भी जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए कठोर कदमों का पालन करेगी और हमारा देश, खुशहाल हो जाएगा।