Hindi, asked by taniapal76, 8 months ago

बढ़ती जनसंख्या ने अनेक प्रकार की समस्याओं को जन्म दिया है -रोटी ,कपड़ा
और मकान की कमी ,बेरोजगारी, निरक्षता,कृषि एवं उद्योगों के उत्पादनों में
कमी आदि |बढ़ती जनसंख्या के समक्ष सभी सरकारी प्रयास असफल दिखाई देते
हैं | कृषि उत्पादन और औद्योगिक विकास बढ़ती जनसंख्या के सामने नगण्य
सिद्ध हो रहे हैं | इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जनसंख्या वृद्धि पर
नियंत्रण की अति आवश्यकता है |
(क) बढ़ती जनसंख्या ने किसे जन्म दिया ? (1)
(ख) बढ़ती जनसंख्या के समक्ष कौन से प्रयास असफल दिखाई देते हैं?(1)
(ग) विकास कार्य क्यों नहीं दिखाई देते ? (1)​

Answers

Answered by shyamyadavshyamyadav
17

Answer:

(क) बढ़ती जनसंख्या ने अनेक प्रकार की समस्याओं को जन्म दिया है-

(1) रोटी, कपड़ा और मकान की कमी

(2) बेरोजगारी

(3) निरक्षरता

(4) कृषि एवं उद्योग के उत्पादनो में कमी

(ख) बढ़ती जनसंख्या के समक्ष सभी सरकारी प्रयास असफल दिखाई देता है ।

(ग) बढ़ती जनसंख्या के कारण विकास कार्य नहीं दिखाई देता है ।

Similar questions