Hindi, asked by pavitrandharmayat, 6 days ago

बढ़ती जनसंख्या ने अनेक प्रकार की समस्याओं को जन्म दिया है- रोटी, कपड़ा, मकान की कमी, बेरोजगारी, निरक्षता, कृषि एवं उद्योगों के उत्पादनों में कमी आदि। हम जितना अधिक उन्नति करते हैं या विकास करते हैं जनसंख्या उनके अनुपात में कहीं अधिक बढ़ जाती है। बढ़ती जनसंख्या के समक्ष सभी सरकारी प्रयास असफल दिखाई देते हैं। कृषि उत्पादन और औद्योगिक विकास बढ़ती जनसंख्या के सामने नगण्य सिद्ध हो रहे हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जनसंख्या वृधि पर नियंत्रण की अति आवश्यकता है। इसके बिना विकास के लिए किए गए सभी प्रकार के प्रयत्न अधूरे रह जाएँगे।

Your answer
(क) बढ़ती जनसंख्या ने किसे जन्म दिया है? *
1 point
(i) दुर्गुणों को
(ii) अनेक प्रकार की समस्याओं को
(iii) दुर्भावनाओं को
(iv) अनेक प्रकार की विपदाओं को।
(ख) विकास कार्य क्यों नहीं दिखाई देते ? *
1 point
(i) राजनीतिक अक्षमता के कारण
(ii) समस्याओं के कारण
(iii) भ्रष्टाचार के कारण
(iv) जनसंख्या की वृद्धि के कारण
(ग) बढ़ती जनसंख्या ने इनमें से किस समस्या को जन्म नहीं दिया है? *
1 point
(i) रोटी कपड़े की समस्या
(ii) बेरोजगारी की समस्या
(iii) निरक्षरता की समस्या
(iv) दहेज की समस्या
(घ) बढ़ती जनसंख्या के समक्ष कौन से प्रयास असफल दिखाई देते हैं? *
1 point
(i) सभी सरकारी प्रयास
(ii) सभी मानवीय प्रयास
(iii) सभी गैर-सरकारी प्रयास
(iv) सभी सामाजिक प्रयास
(ङ) “नगण्य” शब्द का सही अर्थ है *
1 point
(i) बहुत
(ii) थोड़ा
(iii) पर्याप्त
(iv) अपर्याप्त​

Answers

Answered by altmaskhan2111
3

Answer:

4,3,2,1,4

Explanation:

pls mark me as brainleast

Answered by uttamkashyap0407
8

Answer:

1) अनेक प्रकार की समस्याओं को

2) जनसंख्या की वृद्धि के कारण

3) दहेज की समस्या

4) sabhi sarkari pryas

last pta nhi

Similar questions