Hindi, asked by muskartatrari, 7 months ago

बढ़ती महंगाई पर चिंता प्रकट करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by rananjay58
18

Explanation:

161/2840

अपना बता 3 लाइन में

तारीख

विषय बढ़ती महंगाई

दैनिक जागरण

संपादक

आज मैं आपको यह पत्र अपनी देश में बढ़ती महंगाई पर चिंता प्रकट करते हुए लिख रहा हूं आज हर जगह लूटमार मची हुई है लोग बिना फालतू के पैसे ले रहे हैं आजकल तो एक कोई भी ₹5 ही मिलती है जिसके कारण गरीब लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

मैंने कल ही देखा था कि एक बूढ़ी औरत जिसके पास केवल ₹2 थे वह दुकान में अपने पोते एक छोटे बच्चे के साथ खड़ी थी और उसका बच्चा उससे बिस्कुट मांगने का आग्रह कर रहा था लेकिन पैसे ना होने के कारण और ₹20 का बिस्कुट होने के कारण वे उसे खरीदने में असमर्थ रही मैं इस पक्ष द्वारा आपसे यह निवेदन करती हूं कि अपने बार में मेरी समस्या का समाधान ढूंढने के लिए उसका एक आर्टिकल अपने अखबार में छपी।

यदि आप ऐसा करते हैं तो मैं और अन्य जनता आपकी काफी आभारी रहेगी मैं आपका यह एहसान कभी नहीं भूलूंगा कृपया इस कठिन समय में हमारे और भारत देश की सहायता कीजिए हो सकता है आपके छोटे से कदम से और हमारे इस छोटे से कदम से इन समस्याओं का निवारण हो जाए और सरकार का ध्यान इस में आ जाए अतः आपसे निवेदन है कि इसका एक आर्टिकल अपने अखबार में छपने का कष्ट कीजिए।

अपने गांव का एक आम आदमी

अपना नाम

plg mark me brainliest like and follow me please

Similar questions