Hindi, asked by Sherlin45, 1 year ago

बढ़ती महंगाई पर संपादक को पत्र लिखो।

Answers

Answered by Niruru
378
Hey friend!

Kindly refer to the attachment.

Hope you'll understand my handwriting and found my answer helpful.

ße ßraïnly!
Attachments:

Sherlin45: Thank you so much. Your writing is very neat
Niruru: Thanks ^_^
Niruru: Thanku
Niruru: ^_^
QGP: Supercalifragilisticexpialidocious!
Answered by bhatiamona
24

बढ़ती महंगाई पर संपादक को पत्र लिखो।

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: बढ़ती महंगाई पर संपादक को पत्र

महोदय,

            मैं अपने  लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला  सरकार का ध्यान महंगाई को लेकर अपनी चिन्ता प्रकट करने जा रही हूं। ताकि मेरी बात से लोग जागरूक होकर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं। आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।      

     वर्तमान समय में महंगाई की समस्या अत्यन्त विकराल रूप धारण कर चुकी है ।  खाने का सामान से लेकर कपड़े तक में महंगाई की मार देखी जा सकती है। आम आदमी के लिए साधारण सपने भी पूरे करने जी का जंजाल बना हुआ है। इस महंगाई का सबसे ज्यादा असर पेट्रोल की कीमतों पर भी दिखाई देने लगा है। कुछ समय से बार-बार पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण से आम आदमी का जीवन मुश्किल हो गया है। आम आदमी के लिए आमदनी इतनी तेज़ी से नहीं बढ़ रही, जितनी तेज़ी से पेट्रोल की और अन्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।

        पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो बस या टैक्सी आदि के किरायों में अपने आप बढ़ोतरी हो जाती है।  आम आदमी की आमदनी का बड़ा हिस्सा किराया देने में ही निकल जाता है। सरकार लोगों की परेशानियों को अनदेखा कर रही है। लोगों में महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। मिलने वाले वेतन से खर्चा चलना कठिन हो रहा। दूध, सब्जियाँ, फल, कपड़ा तथा अन्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है। अतः: मेरा आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को अपने समाचार-पत्र में छापें ताकि प्रशासन इस तरफ़ कोई ठोस कदम उठाए। समाज को भी इस लेख से कुछ सीख मिले ताकि इस समस्या का समाधान हो सकें।  

धन्यवाद!

भवदीय,

रोहिनी शर्मा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12997518

किसी प्रमुख दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को गाँवों में चिकित्सा-सुविधाओं के अभाव का उल्लेख करते हुए एक विशेष चिकित्सा-सुविधाओं वाला अस्पताल खोलने का सुझाव प्रकाशित करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए।

Similar questions