Hindi, asked by ssatvik8484, 1 year ago

बढ़ती सभ्यता : सिकुड़ते वन - पर निबंध लिखें

Answers

Answered by mchatterjee
42

आज जिस द्रुतगति से हमारे विश्व में जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उस अनुसार हमारे वन हमारे जंगल सूखे पढ़ रहे हैं धीरे-धीरे वन हमसे विलुप्त होते जा रहे हैं इसका कारण है बढ़ती हुई जनसंख्या।

आज बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण धरती पर रहने की जगह कम होती जा रही है । जिस कारण पेड़ काट दिए जा रहे हैं। वनों को साफ कर दिया जा रहा है तालाबों को बुझा दिया जा रहा है। नदी सूख रही है इन्हीं सब कारणों से रहने का स्थान कम होता जा रहा है इसलिए जंगल को काटकर रहने का स्थान बना दिया जा रहा है। तालाबों को बुझा कर बड़े-बड़े बिल्डिंग बना दिए जा रहे हैं। यही सब कारण है कि आज जंगल सूखे पढ़ रहे हैं जंगल के जानवर मर रहे हैं।

धीरे-धीरे प्रकृति की सुंदरता नष्ट होती जा रही है।

Answered by aditiverma6813
2

Explanation:

will complete and then send you

Attachments:
Similar questions