Hindi, asked by skakkar9, 16 days ago

“ बढ़तेशहरीकरण सेप्रकृति को बहुत नकु सान पहुंचा है| “ इस कथन पर अपनेवि चार प्रस्ततु करि ए ?​

Answers

Answered by SUMITBIHARI0464
0

Answer:

जिसका संबंध एक स्वचालित मशीन से होता था,जिससे लीवर दबने की अनुक्रिया की रिकॉर्डिंग अपने आप हो जाती थी।

लीवर दबने से अपने आप भोजन गोली के रूप में चूहे के सामने आ जाता था।

ऐसा देखा गया कि प्रयोग में चूहा पहले काफी समय तक इधर-उधर घूमता रहा तथा दीवार और फर्श को सूँघता रहा और दीवार को दांत से काटने की कोशिश करता रहा।

फिर लीवर के पास आया और लीवर उससे अचानक उसके पैर से दब गया।

और उसे खाने के लिए गोलियां मिल गई ।बाद के प्रयासों में वह बॉक्स में इधर-उधर घूमने या सूंघने में समय व्यतीत नहीं करता था।

अंत में एक ऐसा समय आया जिसमें उसको बाक्स में छोड़े जाने पर उसने सीधे लीवर दबाकर भोजन की गोलियां प्राप्त कर ली ।

और उसे खा लिया इस तरह उसने लीवर दबाने की अनुक्रिया सीख ली।

THANKS

Similar questions