Hindi, asked by yoshodajadhav, 7 months ago

bumlund
पानी के संकट से भारत रस रहा है। इसपर अपने विचार रूपए कीजिए।​

Answers

Answered by swatikhomane084
3

Answer:

लाइव

खबरें

दुनिया

पानी के संकट से जूझता भारत

04.06.2013

पानी की समस्या ने भारत के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले रखा है. जमीन के नीचे पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है. साल दर साल गर्मी का पारा चढ़ रहा है और देश सूखे की गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है.

दिहाड़ी मजदूर वृंदा कुमारी कड़ी धूप में बड़े धैर्य से बाल्टी और पानी की बोतलें लेकर नगर निगम के टैंकर का इंतजार कर रही हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में तीन दिन में एक बार यह टैंकर पानी लेकर आता है. जैसे ही टैंकर नजर आता है प्यासे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है और अफरा तफरी मच जाती है.

लोग पानी के टैंकर से अपने बर्तन भरने के लिए धक्कामुक्की करने लगते हैं. वृंदा बताती हैं, "कई बार हम खाली हाथ लौटते हैं और पानी खरीदना पड़ता है जो महंगा है. हमारे पास रास्ता ही क्या है. हमारे घरों में पानी की सप्लाई नहीं है और सरकारी हैंड पंप जो लगे हैं वो काम नहीं करते." पश्चिमी दिल्ली में दुकान चलाने वाले पदम गुप्ता भी पानी की कमी का रोना रोते हैं, "पीने के पानी की कमी से हमारे रोज के काम में बड़ी बाधा आती है. गरीब लोगों के कई इलाकों में तो और भी दिक्कत है, इतनी गर्मी में बगैर पानी के रह पाना बेहद मुश्किल है."

Similar questions