History, asked by sam9998, 1 year ago

Buri sangati par Kahani likho in Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
47

एक शहर में बहुत अमीर रहता है उसके पास इतना धन था की उसे किसी प्रकार की चिंता नही थी लेकिन उसका एकलौता लड़का अपने पिता के धन पर खूब ऐश करता था जिसके कारण उसके बहुत सारे ऐसे दोस्त बन गये थे जिनकी बुरी आदतों से उस अमीर का लड़का भी घिर गया था उसके अंदर भी तमाम ऐसी बुरी आदतों का विकास हो गया था जिससे उसका अमीर पिता बहुत चिंतित रहने लगा था

अब वह अमीर आदमी अपने बेटे की आदतों को सुधारने के लिए हमेसा चिंतित रहने लगा था उसने हर प्रकार से समझाने की कोशिश किया पर उसका बेटा अपने पिता की बातो को ध्यान ही नही देता था

तो ऐसे में परेशान होकर उसके पिता ने उसे एक सबक के जरिये संगति के असर के फायदे और नुकसान के बारे में सिखाना चाहा इसके लिए वह अमीर आदमी अपने बेटे के साथ बाजार गया और वहा से कुछ सेव ख़रीदे और उन्ही सेव के साथ एक सड़ा हुआ सेव खरीद लिया फिर अपे बेटे के साथ घर लौटने के बाद सभी सेव को अलमारी में रखने को कहा पिता की आज्ञा पाकर बेटे ने सभी सेव को एक साथ अलमारी में रख दिया

फिर कुछ दिन बाद पिता ने अपने बेटे से अलमारी में से सभी सेव लाने को कहा फिर पिता की आज्ञा पाकर वह बेटा अलमारी में से सेव लेने गया और जैसे ही अलमारी खोला, तो देखा की सभी सेव सड़ चुके थे जिसे देखकर वह बहुत ही हैरान हुआ और सेव के सड़े होने की बात अपने पिता को बताया

अपने बेटे की बात सुनकर पिता बोला तो देखा बेटा हमने उस दिन बाजार में अच्छे सेव के साथ एक सड़ा हुआ भी सेव ख़रीदा था जो की अच्छे सेव के साथ रखने पर सड़े सेव के संगत से सभी अच्छे सेव भी ख़राब हो चुके है

प्रायोजित खोजें

sangati ka prabhav par kahani

be positive thoughts

be the inspiration quotes

business motivational quotes

daily inspirations

यही बात तुम्हारे साथ भी फिट बैठती है यदि तुम बुरे दोस्तों की संगति में रहते हो तो तुम्हारी सोच और आदते भी वैसे ही हो जायेगी फिर चाहकर भी तुम अच्छे इन्सान नही बन सकते हो.

पिता की बात सुनकर अब उसको समझ में आ गया था की कुसंगति के प्रभाव से अच्छा आदमी भी बुरा और सत्संगति की प्रभाव से बुरा इन्सान भी अच्छा बन सकता है और फिर उसने अपने पिता से अपने किये हुए गलती पर माफ़ी मांगकर आगे से गलत लोगो की संगति छोड़ने का वचन दिया

कहानी से शिक्षा –

वो कहा गया है न जैसी संगत वैसी ही रंगत यानी आप जैसे लोगो के साथ रहेगे वैसा ही बनेगे तो आपको भी अच्छा बनना है तो अच्छे लोगो के साथ अपनी संगति बनाये क्युकी अच्छे लोगो की सलाह (Advice) आपको अच्छा ही बनाती है

Answered by tekadeyashwant72
10

Explanation:

समीर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था | उसके माता-पिता उससे बहुत प्यार करते थे | उन्होंने उसके परवरिश में कोई कमी नहीं की | उसे जो भी चाहिए होता था , उसके मांगने से पहले ही उसे मिल जाता था | समीर की जिंदगी बड़े ही आराम से और मजे में कट रही थी | ना ही उसे किसी चीज की चिंता थी और ना ही वह मेहनत करना जानता था | पर फिर भी वह व्यवहार से काफी अच्छा था और इसीलिए उसे सब पसंद भी करते थे | उसके माता-पिता हमेशा ही उसे अच्छी परवरिश देना चाहते थे , ताकि वह बड़े होकर एक आदर्श इंसान बन सके। पर बड़े होने के बाद उनके माता-पिता का प्रभाव समीर पर कम होता जा रहा था और उसके दोस्तों का प्रभाव उस पर बढ़ता जा रहा था।

जैसे-जैसे समीर बड़ा होता गया , उसके नए-नए दोस्त बनते गए और उसे बुरे लोगों की संगत लग गई | बुरे दोस्तों के साथ की वजह से समीर का व्यवहार खराब होने लगा था | उसे गलत आदतों की लत लग गई थी और वह एक बुरा इंसान बनता जा रहा था | समीर के पिताजी को अब उसकी चिंता सताने लगी थी | वह अपने बिगड़ैल बेटे को सुधारना चाहते थे , इसके लिए उन्होंने एक तरकीब निकाली |

समीर के पिता बाजार जाकर सेब से भरी एक बड़ी टोकरी लेकर आते हैं। उस टोकरी के सारे सेब बहुत ही ताजा थे , बस एक को छोड़कर जो कि सड़ा हुआ था। अब वे समीर को बुलाकर उससे कहते हैं , कि यह सड़ा हुआ सेब तुम बाकी सारे ताजा सेब के साथ रख दो | समीर को समझ नहीं आता है , कि उसके पिताजी उसे ऐसा करने के लिए क्यों कह रहे हैं पर फिर भी समीर अपने पिता का कहना मान कर बिल्कुल ऐसा ही करता है |

ईमानदार लकड़हारे की कहानी , Short Stories In Hindi

कुछ दिनों बाद वे समीर से वही सेव की टोकरी मंगाते हैं और वह उसे सारे सेब दिखाते हैं। समीर यह देखकर आश्चर्य हो जाता है , कि सारे के सारे सेब खराब हो गए हैं। वह अपने पिताजी से पूछता है , कि ऐसा क्यों हुआ ? समीर के पिताजी जवाब देते हैं , कि बेटा जिस तरीके से एक खराब सेब कुछ ही दिनों में बाकी सारे सेबो को खराब कर सकता है। उसी तरह एक बुरी संगत और एक बुरा दोस्त आपका पूरा जीवन खराब कर सकता है | हमें अपनी संगति सोच समझकर चुनना चाहिए | तुम्हें अगर एक अच्छा इंसान बनना है , तो बुरे लोगों का साथ छोड़ दो |

मजेदार रोचक हिंदी कहानियां

समीर को अपने पिता की सारी बात भली-भांति समझ आ जाती है | उसके बाद वह बुरे लोगों का साथ छोड़कर सिर्फ अच्छे लोगों से ही दोस्ती करता है , और धीरे-धीरे वह एक अच्छा इंसान बन जाता है |

Similar questions