bus conductor dwara abhadra vyavhar karne par depot manager ko ek Shikayat Patra likhiye in Hindi
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान् डिपो मैनेजर,
अबस।
विषयः- बस परिचालक द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार के सम्बन्ध में कार्यवाही करने को क्रम में
महोदय,
निवेदन हैं कि मैं कल बस नम्बर XXXXXX में यात्रा कर रहा था। मैं अबस स्टेशन से बैठकर चछज स्टेशन पर 1ः00 बजे दोपहर में उतरा। इस बस का परिचालक समस्त सवारियों के साथ अभद्र भाषा में डाट रहा था। औरतो और बच्चे बूढ़ों को जल्दी नहीं उतरने पर डांट रहा था साथ ही गालियां भी बक रहा था, जो एक सभ्य आदमी को शोभा नहीं देती हैं। ऐसा इसने कई स्थानो पर किया। लोग ने उसको समझाना भी चाहा, पर वह किसी की नहीं सुन रहा था। इसका मैने एक विडियो भी अपने मोबाइल में बनाया हैं। मेरा ईमेल एड्रेस [email protected] हैं। यदि आप चाहे तो इस पर मेल करके वो विडियो मुझसे मांग सकते हैं।
अतः महोदयजी से निवेदन हैं कि इस परिचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें ताकि लोगो का विश्वास बना रहे।
भवदीय
अबस
(एक छात्र)
दिनांक - 01 जून 2019