Hindi, asked by pryanshnegi, 7 months ago

Bus Itna hi Kafi hai kis Vakya main hai sarvnam Sangya Kisne

Answers

Answered by iqrackp
0

what to do in this question

Answered by bhatiamona
0

बस इतना ही काफी है किस वाक्य में है

बस इतना ही काफी है - प्रश्न में दिए गए वाक्य में  ‘ही’ निपात का प्रयोग हुआ है।

इसमें ‘ही’ निपात का प्रयोग हुआ है।

निपात से तात्पर्य उन शब्दों से होता है, जो किसी बात पर जोर देने के लिये प्रयुक्त किये जाते हैं।

वाक्य में किसी बात पर जोर देने का काम कर रहे है तो उन शब्दों को निपात कहते है|

जैसे  उदाहरण-

मेरा छोटा भाई और भी है|

मेरे उससे ज्यादा ही नंबर आए|

तुम्हें आज रात रुकना ही पड़ेगा।

तुमने तो हद कर दी।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8634528

निपात किसे कहते हैं ​?

Similar questions