bus ki Pratiksha Mein Khade do ladkiyon ke beech samvad Hindi mein likhna hai
Answers
dono bhi bas ke loye khade he
बस की प्रतीक्षा में खड़ी दो लड़कियों के बीच संवाद
Explanation:
रीता: अरे बहन बस नंबर 566 निकल गई क्या?
सीता:नहीं नहीं अभी नहीं आई है। मैं भी उसी बस का इंतज़ार कर रही हूँ।
रीता: ओह अच्छा । तुम कितनी देर पहले आई थी?
सीता: मुझे तकरीबन 20 मिनट हो गए हैं ।
रीता: ये तो बहुत ज्यादा समय है।
सीता: हाँ पर करें क्या? इन सरकारी बसों ने तो हमारा जीना ही दूभर कर रखा है।
रीता: हाँ बहन मुझे अपनी कई कक्षाओं में देरी से पहुँचने के लिए डांट भी पड़ती है पर मैं क्या बताऊ अपनी अध्यापिका जी को?
सीता: अरे वो देखो शायद बस आ गई।
रीता: अरे हाँ चलो जल्दी वरना सीट नहीं मिलेगी
सीता: हाँ चलो।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210