Hindi, asked by sainivas88, 1 year ago

bus ki Pratiksha Mein Khade do ladkiyon ke beech samvad Hindi mein likhna hai​

Answers

Answered by rakshita69
5

dono bhi bas ke loye khade he

Answered by Priatouri
21

बस की प्रतीक्षा में खड़ी दो लड़कियों के बीच संवाद  

Explanation:

रीता: अरे बहन बस नंबर 566 निकल गई क्या?  

सीता:नहीं नहीं अभी नहीं आई है। मैं भी उसी बस का इंतज़ार कर रही हूँ।  

रीता: ओह अच्छा । तुम कितनी देर पहले आई थी?  

सीता: मुझे तकरीबन 20 मिनट हो गए हैं ।

रीता: ये तो बहुत ज्यादा समय है।  

सीता: हाँ पर करें क्या? इन सरकारी बसों ने तो हमारा जीना ही दूभर कर रखा है।  

रीता: हाँ बहन मुझे अपनी कई कक्षाओं में देरी से पहुँचने के लिए डांट भी पड़ती है पर मैं क्या बताऊ अपनी अध्यापिका जी को?  

सीता: अरे वो देखो शायद बस आ गई।

रीता: अरे हाँ चलो जल्दी वरना सीट नहीं मिलेगी  

सीता: हाँ चलो।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions