Hindi, asked by zabhat4105, 1 year ago

bus me saman kho jaane par parivahan adhikari ko patr likh kar iski suchna dijiye

Answers

Answered by arnabh17
40
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 10 नवंबर 2017
सेवा में
परिवहन अधिकारी
(खोया पाया विभाग)
दिल्ली परिवहन निगम
आनंद विहार डिपो
नई दिल्ली

महोदय,
मैं आज सुबह बस रूट संख्या 541 से चिराग दिल्ली बस स्टॉप से उद्योग भवन जा रहा था। यह बस चिराग दिल्ली से 9:15 बजे आती है। मेरे हाथ में मेरा ब्रीफ़केस था। जिसे मैंने ड्राइवर की सीट के पास बोनट पर रख दिया था। आज बस में अत्यधिक भीड़ थी तथा ड्राइवर जल्दी मचा रहा था। शीघ्रतावश हड़बड़ाहट में मैं अपना ब्रीफ़केस लिए बिना ही बस से उतर गया। थोड़ी देर चलने के बाद मुझे ब्रीफ़केस की याद आई। तब तक बस काफी आगे जा चुकी थी। ब्रीफ़केस में मेरे कुछ जरूरी कागजात है, जिनमें मेरा ड्राइविंग लाइसेंस तथा LIC की पॉलिसी भी है।
यदि बस कंडक्टर ने यह ब्रीफ़केस आपके खोया-पाया विभाग में जमा कराया हो तो कृपा करके मुझे फोन नंबर 8130...... पर सूचित करें।
धन्यवाद!

भवदीय
राहुल पाल
Answered by Priatouri
11

बस में सामान खो जाने की सूचना देते हुए परिवहन अधिकारी को पत्र।

Explanation:

डी ब्लॉक,  

जनकपुरी पश्चिम,

नई दिल्ली - 110025

10 .02 .2019  

सेवा में,

परिवहन अधिकारी

(खोया पाया विभाग)

दिल्ली परिवहन निगम

केशोपुर डिपो

नई दिल्ली - 110025

विषय: बस में सामान खो जाने की सूचना देते हुए परिवहन अधिकारी को पत्र।

महोदय जी,

मैं कल बस मीरा बाग़ स्टॉप पर करीब 9 :10 पर बस रुट संख्या 761  ली। यात्रा करते समय मेरे हाथ में मेरी एक फाइल थी जिसमे मेरे सभी जरुरी कागज़ात थे इसलिए उस फाइल को मैंने ड्राइवर के सामने वाले डैशबोर्ड पर रख दिया था। बस में अचानक भीड़ बढ़ जाने के कारण और स्टाप आ जाने के कारण मैं अपनी फाइल लिए बिना ही बस से उतर गया। जब तक मुझे फाइल का ख्याल आया तब तक बस आगे जा चुकी थी।  

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि यदि बस कंडक्टर या ड्राइवर ने मेरी फाइल आपके खोया-पाया विभाग के पास जमा करवाई है तो कृपा कर आप मुझे मेरे फ़ोन नंबर 1234567890 पर एक बार सूचित कर दें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद!

भवदीय

राघव राठौर  

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions