Hindi, asked by bhadanamahander739, 9 months ago

bus seva ke liye apne pradhanacharya ko prathna
Patra​

Answers

Answered by ayush8895
45

दिनांक: ................

सेवा में,

प्रधान अध्यापक,

राजकीय उच्चतम बाल विद्यालय,

मोती बाग,

नई दिल्ली।

विषय: बस सुविधा बढ़ाने हेतु अनुरोध पत्र।

महोदय/महोदया,

मेरा नाम तरूण कुमार है। मैं मोती बाग का निवासी हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र से ओखला तक बस सेवा नहीं होने के कारण उत्पन्न समस्या की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ।

हमारी कॉलोनी से बहुत से बच्चे विद्यालय के लिए आते हैं। परन्तु सब एक ही बस में आना पड़ता है। इस कारण कई बच्चे खड़े होकर आते हैं। इससे उन्हें बहुत असुविधा होती है।

अत: विनम्र प्रार्थना है कि आप यथाशीघ्र हमारे क्षेत्र से और नयी बसों की सुविधाएँ देने की कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

तरूण कुमार

Answered by sk1916988gmailcom
10

wrong pateam I send you lettee

Similar questions