bus Yatra ke Samay Ghatit ek ghatna ka varnan karte hue Apne Mitra ko Patra likhiye in Hindi
Answers
बस में हुई एक घटना बताते हुए मित्र को पत्र
Explanation:
बी 45 /1
ज्वालापुरी
नई दिल्ली
प्रिय मित्र राघव
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहाँ अच्छे होंगे | यह पत्र में तुम्हें मेरे साथ बस में हुई एक घटना बताने के लिए लिख रहा हूं। जब मैं विद्यालय के लिए जा रहा था तो मैंने बस में एक व्यक्ति को ब्लेड से दूसरे व्यक्ति की जेब काटते हुए देखा। उन्होंने यह काम इतनी फुर्ती से किया कि मैं कुछ सोच समझ ही नहीं पाया कि यह क्या हो रहा है।
जिस व्यक्ति की जेब कटी थी उसे भी जरा महसूस नहीं हुआ कि उसकी जेब कट गई है। जब तक मैं उस व्यक्ति को बता पाता तब तक वह जेब कतरे बस से उतर चुके थे। मुझे इस चीज का बहुत मलाल हो रहा है कि मैं उस व्यक्ति को उसकी जेब काटते समय नहीं बता पाया।यह बात मैंने जो पिताजी को बताई तो उन्होंने मुझे समझाया कि कभी भी ऐसा होते देख हमें बीच में नहीं बोलना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर यह हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकता है। पर यदि हम आवाज नहीं उठाएंगे तो यह घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएंगी और शायद भविष्य में इनका शिकार हम भी हो जाए।
तुम इस पत्र के जवाब में मुझे अपनी राय भी बताना। मुझे तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।
तुम्हारा मित्र
अर्जुन।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246
Explanation:
OK OK OK OK OK OK OK OK OK OK